टोरिबियो और स्टैनकोविक के साथ एफसी पुणे सिटी ने किया करार
इंडियन सुपर लीग क्लब एफसी पुणे सिटी ने मौजूदा सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए स्पेनिश डिफेंडर मैनुएल जीसस ओर्टिज टोरिबियो और आस्ट्रियाई मिडफील्डर मार्को स्टैनकोविक के साथ करार किया
By : एजेंसी
Update: 2018-01-20 12:15 GMT
पुणे। इंडियन सुपर लीग क्लब एफसी पुणे सिटी ने मौजूदा सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए स्पेनिश डिफेंडर मैनुएल जीसस ओर्टिज टोरिबियो और आस्ट्रियाई मिडफील्डर मार्को स्टैनकोविक के साथ करार किया है।
क्लब के मुताबिक ये दोनों खिलाड़ी उसके साथ जुड़ चुके हैं। क्लब ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसफर विंडो के तहत इन दोनों के साथ करार किया है।
सेविला एफसी के प्रॉडक्ट टोरिबियो और स्टैनकोविक शनिवार को एटीके साथ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। स्टैनकोविक अपने देश के लिए भी खेल चुके हैं।
एफसी पुणे सिटी ने हाल ही में दामिर ग्रिक और रोबर्टिनो पुगलारिया को करारमुक्त कर दिया है।