पिता की डांट बनी बेटे की मौत का कारण, बेटे ने उठाया यह कदम
बेटा अजय पिता को बिना बताए उनकी बोलेरो कार को चलाने के लिहाज से ले गया। लेकिन रास्ते में उसने दुर्भाग्य से एक्सीडेंट कर दिया। जिससे बोलेरो के आगे के हिस्से में बड़ा सा डेंट आ गया। रात के समय अजय ने चुपचाप से गाड़ी रख दी।;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-01-09 05:05 GMT
गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: पिता की डांट एक परिवार को इतना भारी पड़ गयी कि डांट के डर से बेटे ने आत्महत्या करली और घर का यह चिराग भुज गया। ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के आर्य नगर में रहने वाले एक युवक ने खुद को कट्टे से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या की वजह सिर्फ इतनी थी कि उसने अपने पिता की कार को अन्य वाहन से भिडा़ दिया था।जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था।
युवक पिता की बोलेरो कार को बिना बताए घर से ले गया था और रात में उसकी सड़क पर रखी एक कार से टक्कर हो गई। नवयुवक के पिता मुकेश गुर्जर किसी सरकारी विभाग से अनुबंधित वाहन को चलाते हैं।
रात में वह वाहन को घर ले आते थे ।उनका बेटा अजय पिता को बिना बताए उनकी बोलेरो कार को चलाने के लिहाज से ले गया। लेकिन रास्ते में उसने दुर्भाग्य से एक्सीडेंट कर दिया। जिससे बोलेरो जीप के आगे के हिस्से में बड़ा सा डेंट आ गया ।रात के समय अजय ने चुपचाप से गाड़ी रख दी ।सुबह जब पिता ने अपनी बोलेरो जीप की यह हालत देखी तो उन्होंने अजय से इसके बारे में पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान अजय ने बताया कि रात में उस से एक्सीडेंट हो गया है। इस पर पिता ने उसे जमकर डांटा ।पिता की डांट से गुस्साए युवक ने कमरे में खुद को बंद कर के कट्टे से गोली मार ली। परिवार के लोग जब तक कमरे के भीतर पहुंचे तब तक उसके सीने से गोली आर पार हो चुकी थी ।परिवार के लोग तुरंत ही अजय को मुरार जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मुरार पुलिस ने इस मामले में मृतक अजय गुर्जर के पिता मुकेश गुर्जर की शिकायत पर मर्ग कायम कर लिया है ।सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है ।पता यह भी चला है कि मृतक अजय उर्फ आशु शौकीन मिजाज था वह नए-नए वाहनों के साथ अपने फोटो शेयर करता था उसे कार जीप चलाने का भी शौक था। लेकिन पिता की अनुबंधित बोलेरो कार को चलाना उसे भारी पड़ा। वहीं पिता को भी अब बेहद अफसोस हो रहा है कि उन्होंने थोड़े से नुकसान के पीछे अपने जवान बेटे को खो दिया।