डंपर की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए एक हादसे में पिता-पुत्र की रेत में दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई है;
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए एक हादसे में पिता-पुत्र की रेत में दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया घटना शुक्रवार सुबह रेजीडेंसी क्षेत्र में हुई घटना में ठेकेदारी का काम करने वाले गोपाल पंवार और उसके 12 वर्षीय पुत्र गोलू की मौत हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पिता गोपाल यहां रेत का डम्फर खाली कराने पहुंचे थे। उनका पीछे-पीछे उनका पुत्र गोलू भी यहां आ पहुंचा था। इस बीच रेत खाली करने के दौरान डंपर का पहिया चैंबर का ढक्कन टूटने से चैंबर में धंस गया।
फलस्वरूप डम्पर रेत समेत पलट गया। पिता-पुत्र डम्फर से गिरी रेत की चपेट में आ गए। दोनों के शव को पुलिस की सहायता से जेसीबी से निकाला गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।