रांची में पिता ने की बेटे की हत्या
राकेश रावत नाम के कांस्टेबल ने किसी बात पर बहस होने के बाद कथित तौर पर बेटे को राइफल से गोली मार दी
By : एजेंसी
Update: 2018-10-08 15:27 GMT
रांची। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक पूर्व कांस्टेबल ने आज अपने 29 वर्षीय बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। राकेश रावत नाम के कांस्टेबल ने किसी बात पर बहस होने के बाद कथित तौर पर बेटे को राइफल से गोली मार दी।
पड़ोसियों को शव मिला।
पुलिस अधिकारी सपन मेहता ने कहा, "हमने रावत को गिरफ्तार कर लिया है और राइफल जब्त कर ली है।"
पड़ोसियों का कहना है कि रावत का बेटा कुछ दिन पहले से ही उसके साथ रहने लगा था। इससे पहले पूर्व कांस्टेबल अकेले ही रह रहा था।