कीड़े के जहर से पिता की मौत

मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज सुबह अपने घर में सो रहे एक पिता-पुत्र को किसी कीड़े ने काट लिया। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई;

Update: 2017-07-03 14:54 GMT

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज सुबह अपने घर में सो रहे एक पिता-पुत्र को किसी कीड़े ने काट लिया। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं पुत्र की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।

रामनगर पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र के देवरा गांव के सौखीलाल कुशवाहा और उसके बेटे को आज सुबह सोते समय किसी कीड़े ने काट लिया।

सौखीलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं उसके पुत्र को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वहीं सभापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया मे कल रात एक युवक ने सल्फास खाकर जान दे दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शराब के नशे में धुत्त इंद्रजीत सिंह (32) ने सल्फास की गोली खा लीं। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News