मप्र : सड़क हादसे में पिता और दो बच्चों की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिता और उनके दो बच्चों की मौत हो गई;
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिता और उनके दो बच्चों की मौत हो गई।
परिवार में एकमात्र बची बच्चों की मां को बेहद गंभीर हालत में इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है।
मुलताई पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम खैरवानी के पास कल देर रात आमने-सामने से आ रही दो एसयूवी आपस में टकरा गईं। हादसे में एक एसयूवी में सवार ग्राम दुनावा निवासी धर्मेंद्र शिवहरे (40), उनकी बेटी मुस्कान (14) और बेटे तनीष (12) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। धर्मेंद्र शिवहरे की पत्नी रीना (35) को हादसे में गंभीर चोटें आईं हैं।
वहीं दूसरी गाड़ी में सवार इंदौर निवासी श्याम लाल और केदार यादव घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।