तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार किशोर को कुचला, मौत
बड़े भाई को खाना देने जा रहे साइकिल सवार किशोर सेक्टर-60 के पास एक तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया..........
नोएडा। बड़े भाई को खाना देने जा रहे साइकिल सवार किशोर सेक्टर-60 के पास एक तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया। जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक बस लेकर भाग रहा था। पुलिस पीसीआर ने बस का पीछा किया। पीसीआर के अलावा कुछ बाइक सवार भी बस के पीछे लग गए। एनआईबी चौकी के पास घिरता देख चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक की पहचान अली मुस्तम (14) निवासी महमदपुर, फरूखाबाद के रूप में की है।
पुलिस के मुताबिक अली अपने परिवार के साथ सेक्टर-64 में रहता था। परिजनों ने बताया कि उसका बड़ा भाई सेक्टर-60 ए ब्लाक की एक कंपनी में काम करता है। शनिवार रात अली अपने भाई को खाने देने के लिए साइकिल से सेक्टर-60 जा रहा था। सेक्टर-60 में एक तेज रफ्तार बस ने अली मुस्तम को कुचल दिया। मौके से गुजर रहे लोगों ने बस का नंबर देख लिया। सूचना पर दो मिनट में पहुंची पुलिस ने बस का नंबर वायरलेस पर प्रसारित कर बस को पकड़ने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस अली मुस्तम को जिला अस्पताल ले गई। जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उधर भाग रही बस को पीसीआर ने एनआईबी चौकी के पास घेराबंदी कर पकड़ ली। हलांकि आरोपी चालक मौके से बस छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बस नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। बस किसी कंपनी में लगी हुई है।