शारदा चिटफंड घोटाला मामले में चिदंबरम को फौरी राहत
शारदा चिटफंड घोटाला मामले में आरोपी पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम की पत्नी नलिनी चिदम्बरम को आज कलकत्ता उच्च न्यायालय से फौरी राहत मिली;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-18 17:55 GMT
कोलकाता। शारदा चिटफंड घोटाला मामले में आरोपी पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम की पत्नी नलिनी चिदम्बरम को आज कलकत्ता उच्च न्यायालय से फौरी राहत मिली। न्यायालय ने इस मामले में श्रीमती चिदम्बरम को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की गिरफ्तारी से छह सप्ताह का अंतिरम संरक्षण दिया है।
न्यायमूर्ति जायमाल्या बागची और न्यायमूर्ति मोनाेजीत मंडल की खंडपीठ ने सुश्री चिदम्बरम की तरफ से इस मामले में अग्रिम जमानत की याचिका पर यह आदेश दिया। इस मामले की अब छह सप्ताह बाद सुनवाई होगी ।
शारदा चिटफंड मामले में सीबीआई के पूरक आरोपपत्र में नाम आने के बाद सुश्री चिदम्बरम ने 14 फरवरी को अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। सुश्री चिदम्बरम के वकील ने न्यायालय को भरोसा दिया है कि वह इस मामले की जांच में पूरा सहयोग करेंगी।