फर्रुखाबाद: आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख

उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति तथा अनाज जलकर राख हो गयी।;

Update: 2018-05-27 12:26 GMT

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति तथा अनाज जलकर राख हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर शाम ग्राम मंझा की मड़ैया में अचानक आग लग गयी।

तेज हवाओं के कारण आग गांव में फैल गयी। फायर बिग्रेड की दो दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक अग्निकांड में 67 मकानों मे रखा गेहूं, चना, अनाज और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। 

उन्होंने बताया कि आग से करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ। अग्निकाण्ड़ से कोई जनहानि और पशु हानि नही हुई। तहसीलदार राजीव नगम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मदद देने का आश्वासन दिया।

इस बीच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने भी मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को सरकारी योजनाओं का लाभ और राहत पहुंचाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। 

Full View

Tags:    

Similar News