फर्रुखाबाद में तीन भाई-बहन जिन्दा जले,अग्निकाण्ड में तीन सौ बीघा फसल जलकर राख
फर्रुखाबाद ! फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में दो गांव के बीच हुए अग्निकाण्ड में एक ही परिवार के तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई व एक बच्चा जलकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।;
फर्रुखाबाद ! फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में दो गांव के बीच हुए अग्निकाण्ड में एक ही परिवार के तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई व एक बच्चा जलकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस अग्निकाण्ड में करीब दो किमी कई दर्जनों किसानों की करीब तीन सौ बीघा में खड़ी लाखों रुपए की कीमत वाली गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई। इधर अग्निकाण्ड घटनास्थल का जायजा जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु व पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल संयुक्त रूप से लेने के बाद यह जानकारी जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु ने इस संवाददाता को दी। जिला मुख्यालय फतेहगढ़ फायर बिग्रेड सूत्रों ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सुन्दरपुर व सबासी गांवों में एक गेहूं खेत में सोमवार को पूर्वान्ह करीब 11 बजे अचानक किसी प्रकार से आग लगी। वहीं समीपवर्ती पड़ी एक मढ़ैया में सुन्दरपुर गांव के निवासी मनफूल के चार बच्चों में धर्मेन्द नौ वर्ष, आलोक छह वर्ष, विद्यांशी डेढ़ वर्ष तथा बाजपेइ बारह वर्ष सोये हुए थे। इधर घटनास्थल से फायर ब्रिगेड सबइंस्पेक्टर भजन पाल सिंह यादव ने बताया कि तेज हवाओं से इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते-देखते खेत समीप पड़ी फूंस की मढ़ैया के अन्दर गहरी नींद में सो रहे बच्चे भी जलने लगे और उनकी चीख-पुकार सुनकर खेतों में गेहूं की कटाई करने वाले ग्रामीण किसान जब तक कुछ समझ पाते तब तक एक ही परिवार के धर्मेन्द, आलोक तथा बालिका विद्यांशी की जलकर मौके पर मौत हो गई तथा इसी परिवार का बालक बाजपेई जलकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जिसे उपचार के लिए फर्रुखाबाद के डॉ.राममनोहर लोहिया अस्पताल में लाया गया। फायर ब्रिगेड सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय फतेहगढ़ से फायर ब्रिगेड स्टेशन से दो दमकलें तथा राजेपुर थाना एवं ब्लाक से एक दमकल सहित कुल तीन दमकलें जवानों के साथ सुन्दरपुर व बगल के सबासी गांवों में करीब दो किमी में कई दर्जन किसानों की कई लाख रुपए की कीमत वाली करीब तीन सौ बीघा में खड़ी गेहूं की फसलों में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर जा पहुंची और आनन-फानन ग्रामीणों के सहयोग से कई घण्टे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। फिर भी एक ही परिवार के तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई तथा एक बच्चा झुलकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। इन बच्चों की माता ममता व पिता मनफूल समीपवर्ती खेतों में गेहूं की कटाई में लगे हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु व पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल व अन्य अधिकारीगण मौके पर पहुंचे। जहां जिलाधिकारी बिन्दु ने पीडि़त किसानों को हर तरह की सरकारी एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए तथा मृतकों के पीडि़त माता-पिता को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अग्निकाण्ड में गेहूं की जलकर नष्ट हुई फसलों का आंकलन करने के लिए तहसीलदार, उपजिलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।