सभी भूमि स्वामी किसानों को मिलेगी नोकरी

जिला प्रशासन रेलवे और पीड़ित किसानों के प्रतिनिधियों के मध्य हुई लंबी चर्चा के बाद रेलवे के  श्री लकरा ने किसानों को 6 माह के अंदर नौकरी देने का आश्वासन दिया;

Update: 2018-04-08 16:01 GMT

दल्लीराजहरा। जिला प्रशासन रेलवे और पीड़ित किसानों के प्रतिनिधियों के मध्य हुई लंबी चर्चा के बाद रेलवे के  श्री लकरा ने किसानों को 6 माह के अंदर नौकरी देने का आश्वासन दिया ।

इसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया । सभी को आंदोलन स्थल पर मिठाई बांटी गई। जिला कलेक्टर सोनवानी ने भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को मिठाई खिलाकर आंदोलन समाप्त करवाया गया ।

इस दौरान पूर्व अजजा आयोग के अध्यक्ष  देवलाल दुग्गा  रेलवे के श्री लकरा सहित जिले पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी  जयप्रकाश बढाई  सुश्री प्रेमलता मंडावी श्री अमोलक सिंग सहित तमाम अधिकारी गण मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News