किसानों को सीबीजी, इथेनॉल से मिलेगी 1 लाख करोड़ की अतिरिक्त आय : प्रधान

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान कहा कि देश के किसानों को सीबीजी (कांप्रेस्ड बायोगैस)और इथेनॉल से आने वाले दो चार साल के भीतर एक लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय मिलेगी;

Update: 2021-02-12 23:28 GMT

नई दिल्ली। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि देश के किसानों को सीबीजी (कांप्रेस्ड बायोगैस)और इथेनॉल से आने वाले दो चार साल के भीतर एक लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय मिलेगी। केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कृषि विभाग से उन्हें मिली जानकारी के अनुसार देश में करीब 60 करोड़ मीट्रिक टन बायोमास उपलब्ध है और उसका आधा भी अगर ऊर्जा के तौर पर उपयोग में लाया जाए तो भारत की एनर्जी आवश्यकता ग्रीन हो जाएगी।

उन्होंने कहा, " 5000 सीबीजी प्लांट हम लगा रहे हैं उसके लिए न्यूनतम ऑफटेक गारंटी दे रहे हैं।"

प्रधान ने कहा, "देश के किसान कृषि के लिए एमएसपी की मांग कर रहे हैं जोंकि हम सबसे ज्यादा दे रहे हैं। आगे चलकर उनके वैल्यू एडेड प्रोडक्ट को भी एमएसपी दे देंगे जैसा कि इथेनॉल में हमने दिया। सीबीजी में हमने देने का वादा किया है।"

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि देश में कितना भी कोई सीबीजी बनाए हम उसको खरीदने की गारंटी दे रहे हैं। उन्होंने कहा, "सीबीजी का कोई भी व्यक्ति कहीं भी रिटेल आउटलेट खोल सकता है, इसकी हम जल्द ही अनुमति दे देंगे।"

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारत सरकार ने गेहूं, चावल और दलहन की खरीद पर करीब 2.60 लाख करोड़ रुपये खर्च किया है और सीबीजी और इथेनॉल से आने वाले दो चार साल के भीतर एक लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हम किसानों के खाते में पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि यह काम शुरू हो गया है और देश में अनेक प्लांट बनना शुरू हो गया।

धर्मेद्र प्रधान यहां एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर लांच किया। इस मौके पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला भी मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News