किसानों ने शुरू किया आमरण अनशन

पिछले 5 दिन से यमुना एक्सप्रेस वे के रौनीजा अंडरपास पास पर अपनी मांगों को लेकर किसान जनहित सेवा समिति के बैनर तले धरने पर बैठे किसानों ने सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है;

Update: 2022-12-20 04:29 GMT

रबूपुरा। पिछले 5 दिन से यमुना एक्सप्रेस वे के रौनीजा अंडरपास पास पर अपनी मांगों को लेकर किसान जनहित सेवा समिति के बैनर तले धरने पर बैठे किसानों ने सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

धरनारतों का कहना है जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक वो इस कड़ाके की सर्दी में स्थल पर जमे रहेंगे। गौरतलब है कि यमुना एक्सप्रेस वे रौनीजा अंडर पास पर पिछले 5 दिन से किसानों का अतिरिक्त मुआवजा, आबादी निस्तारण, स्थानीय युवाओं को कम्पनियों में नोकरी, प्लॉट पजेशन आदि मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था।

किसी अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने से नाराज होकर अब आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इस दौरान विजयपाल, हरि बाबा, खुशीराम, प्रेमचंद, चंद्रपाल, सुरेश, अरुण, सतीश आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News