किसान आंदोलन: सरकार और किसानों के बीच बातचीत शुरु, नतीजे का इंतजार
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे किसान आंदोलन के खत्म होने के आसार अब नजर आ रहे हैं;
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे किसान आंदोलन के खत्म होने के आसार अब नजर आ रहे हैं। आज मंगलवार को किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत शुरू हो गई है। जी हां रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में सरकार ने किसानों को बातचीत का आमंत्रण दिया था और अब कुल 35 किसान संगठन के नेता सरकार से बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस वार्ता में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। खास बात ये है कि जहां किसान संगठन के नेता सरकार के सामने अपनी बात रख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके बाकि किसान साथी अभी भी राजधानी की सड़कों पर मोर्चा थामे हुए हैं।
वैसे इस बातचीत से पहले ही राजनाथ सिंह ने साफ कहा था कि सरकार अपने कानून को लेकर अडिग रहेगी और किसानों के सवाल और उनके भ्रम को दूर करने का पूरा प्रयास करेगी। राजनाथ सिंह के साथ -साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम पहले किसानों की बातें सुनेंगे, उनकी मांगों को जानेंगे फिर हम अपना मत रखेंगे।
अब किसान और सरकार के बीच में विज्ञान भवन में चर्चा हो रही है अब देखना होगा कि इस चर्चा के नतीजे क्या निकल कर आते हैं। क्या किसानों की मांग को सरकार स्वीकार करती हैं और इन नए कृषि कानूनों को वापस लेती है या फिर किसी समझोत के साथ ही ये आंदोलन भी खत्म हो जाएगा।