पैदल मार्च कर जेपी के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन

 गांव सुल्तानपुर में माता शीतला माता मंदिर के मार्ग एवं गांव के मुख्य मार्गों को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की अनिश्चितकालीन पंचायत आज पांचवें दिन भी जारी रही

Update: 2018-01-28 13:43 GMT

नोएडा। गांव सुल्तानपुर में माता शीतला माता मंदिर के मार्ग एवं गांव के मुख्य मार्गों को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की अनिश्चितकालीन पंचायत आज पांचवें दिन भी जारी रही।

पंचायत की अध्यक्षता शर्मा नंद त्यागी एवं संचालन धर्मपाल प्रधान ने किया। जेपी बिल्डर की हठधर्मिता को दिखाते हुए पिछले 4 दिनों से बैठे किसानों ने शीतला माता मंदिर पर जाने वाले मार्ग एवं मुख्य मांगों को लेकर वार्ता की पेशकश की। लेकिन जेपी बिल्डर की तरफ  से किसी भी अधिकारी के ना आने पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के नेतृत्व में गांव वालों ने पैदल मार्च करते हुए जेपी बिल्डर के मुख्य ऑफिस के बाहर जाकर नारेबाजी की।

2 घंटे में प्रशासन की मध्यस्ता में किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए जेपी बिल्डर के अधिकारियों को पंचायत में आने के लिए पेशकश की गई लेकिन पंचायत में आने की बजाएं जेपी बिल्डर द्बारा कुछ बाउंसरों को बुला लिया गया। शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने गांव में खबर दी। जिसके बाद महिलाएं दल बल के साथ धरना स्थल पर पहुंची।

जेपी बिल्डर के गेट बंद हो जाने की एवं महिलाओं के पहुंचने की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज किशोर कुमार के नेतृत्व में 2 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचे। साथ ही किसानों से वार्ता की। किसानों एवं पुलिस प्रशासन की वार्ता में तय हुआ कि शनिवार होने के कारण जेपी बिलडर का कोई भी अधिकारी या मालिक ऑफिस में नहीं है। 

सोमवार को जेपी बिल्डर एवं किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रशासन की मौजूदगी में मध्यस्ता कराई जाएगी। पुलिस प्रशासन के आग्रह पर धरना स्थल पर ही जेपी स्कूल के सामने धरना देने की सहमति बनाई गई।

धरने में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजीव मलिकए नरेश उपध्यायए चौधरी वाली सिहए राजेश उपाध्यायए सुभाष चौहान विकास चौधरीए ललित अवानाए राजू चौहानए ओम दत्त भारी संख्या में किसान व महिलाओं ने भाग लिया। 

Full View

Tags:    

Similar News