वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों का दूसरे दिन ग्रेनो प्राधिकरण पर धरना रहा जारी
भारतीय किसान परिषद ने सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में धरने को दिया समर्थन;
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय पर किसानों ने वादाखिलाफी के खिलाफ बुधवार को दूसरे दिन धरना जारी रहा। किसानों के धरने को सपा, कांग्रेस, रालोद समेत कई विपक्षी पार्टियों ने मौके पर पहुंच कर समर्थन दिया। धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए और प्राधिकरण के रूप में जबरदस्त नारेबाजी की।
सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान परिषद के कार्यकर्ता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान सभा को धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचे। धरना स्थल पर किसान सभा के जिला एक्शन कमेटी ने अपनी 21 तारीख को जंतर मंतर पर आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर पर हुए हमले के विरोध में होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने का फैसला किया है 21 जून को सुबह 10 बजे किसान सभा के कार्यकर्ता धरना स्थल से दिल्ली के लिए कुच करेंगे।
समाजवादी पार्टी और लोकदल के जिला अध्यक्ष क्रमशः सुधीर भाटी और जनार्दन भाटी ने अवगत कराया कि हम जल्द ही अपने दोनों राष्ट्रीय अध्यक्षों से समय लेकर अवगत करा देंगे किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा की है समस्याओं का हल होने पर ही आंदोलन खत्म होगा जो लोग मध्यस्थ हैं उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी यदि जिम्मेदारी से पीछे हटे तो उसकी राजनीतिक कीमत भी उनको चुकानी पड़ेगी।
धरने में तिलक देवी गीता देवी रमा देवी जोगेंद्री पूनम राजेश भाटी सत्ते यतेंद्र मैनेजर निशांत रावल सुधीर रावल संदीप भाटी यतेंद्र भाटी प्रशांत भाटी शशांक भाटी आकाश नागर अमित नागर सुरेश यादव भीम नागर महाराज सिंह प्रधान पप्पू प्रधान राजू शर्मा मोहित यादव सुरेंद्र यादव मदनलाल भाटी अजय पाल भाटी हरेंद्र खारी कुलदीप भाटी नरेंद्र नागर सतवीर नागर कुलदीप नागर इंद्रजीत भाटी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।