स्थापना दिवस पर 19 को किसानों की महापंचायत
जय जवान जय किसान मोर्चा के स्थापना दिवस पर 19 अगस्त को चिटहेरा गांव में किसानों की महापंचायत होगी;
ग्रेटर नोएडा। जय जवान जय किसान मोर्चा के स्थापना दिवस पर 19 अगस्त को चिटहेरा गांव में किसानों की महापंचायत होगी। बुधवार को मोर्चा व सामाजिक संगठनों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। मोर्चा के सुनील फौजी ने बताया कि विभिन्न परियोजनाओं के जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को बाजार दर का चार गुना मुआवजा देने, रोजगार, पुनर्वास की सुविधाएं दिए जाने और देश में भ्रष्टाचार मिटाने हेतु लोकपाल कानून लागू किए जाने, संविधान के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया में सुधार, पुलिस सुधार आदि मांगों को लेकर जिले के साथ एनसीआर के किसान दो अक्टूबर को समाजसेवी अन्ना हजारे के मार्गदर्शन में संयुक्त रूप से आंदोलन करेंगे। बैठक में जय जवान जय किसान मोर्चा के स्थापना दिवस पर किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
किसानों एवं समाज के हित में संघर्ष कर रहे दिल्ली-एनसीआर के किसान संगठनों तथा सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर बाबूराम पटेल, रामपाल प्रधान, सुबेदार बलवीर, जितेंद्र प्रधान, आरडी ष्षर्मा, संजय भाटी, लखीराम, श्यामी नंबरदार, भंवर नागर, विनोद, ध्यानेंद्र फौजी, महेंद्र सिंह, तेजराम, धनपाल विकल, जीतू, विनोद भाटी, थान सिंह आदि लोग मौजूद थे।