मुआवजा बढ़ाने पर किसानों ने प्राधिकरण सीईओ का सम्मान कर जताया आभार
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों का मुआवजा बढ़ाए जाने पर किसानों ने बुधवार को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाॅक्टर अरूणवीर सिंह से मिलकर उनका आभार जताया;
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों का मुआवजा बढ़ाए जाने पर किसानों ने बुधवार को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाॅक्टर अरूणवीर सिंह से मिलकर उनका आभार जताया और पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया।
प्रदेश सरकार ने मंगलवार को यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सभी किसानों को नोएडा एयरपोर्ट की तर्ज पर मुआवजा देने का फैसला लिया था। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों को अब 3100 रूपये प्रतिवर्गमीटर की दर से मुआवजा दिया जाएगा।
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सीईओ ने दो फरवरी को क्रय समिति की बैठक की थी। जिसमें किसानों के मुआवजा बढ़ोत्तरी पर फैसला लिया गया है। सीईओ की तरफ से मुआवजा बढ़ाने का प्रस्ताव 3 फरवरी को शासन को भेजा दिया था।
प्राधिकरण के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट में मुआवजा बढ़ोत्तरी पर मोहर लगा दी। किसानों का मुआवजा बढ़ाने पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता पवन खटाना किसान प्रतिनिधि मंडल के साथ प्राधिकरण के सीईओ से मिलकर मुख्यमंत्री और उनका आभार जताया है। किसानों ने सीईओ को पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया।