खड़ी फसल गिर जाने से किसानों को नुकसान

कई गांव में खड़ी फसल गिर जाने से किसानों को नुकसान हुआ. रविवार को मौसम बदलने से किसान फिर चिंतित  दीपावली मनाने के बाद काम में जुटने वाले किसानों को  एक और झटका लगा;

Update: 2017-10-23 16:31 GMT

खरोरा। कई गांव में खड़ी फसल गिर जाने से किसानों को नुकसान हुआ. रविवार को मौसम बदलने से किसान फिर चिंतित  दीपावली मनाने के बाद काम में जुटने वाले किसानों को  एक और झटका लगा । जब रविवार की सुबह खरोरा सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में में तेज बारिश हुई। किसानों की सोच थी कि दीपावली मनाने के कुछ दिन बाद खेती किसानी के कार्य में जुट जायेंगे लेकिन बारिश ने उन्हें अब अपनी योजना बदलनी पड़ रही है ।

वही ग्रामीण क्षेत्रों में हारूना धान की कटाई कुछ दिनों से शुरू भी हो गई थी किसान इस की कटाई पहले  करके के खेतों में  रखे हुए थे जिसे दिवाली के बाद पूर्ण  कर आगे  का कार्य करेंगे। रविवार को सुबह अचानक मौसम का बदला और तेज बारिश हुई।  इससे  किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि हरूना प्रजाति के धान कटाई के लायक हो गया है आसमान पर लगातार बदली छाए रहने से   कीट प्रकोप बनने की संभावना है।

किसान प्रकाश बताते हैं कि अल्पावधि के धान की फसल तैयार हो गई है  द्य लेकिन इसे काटकर खेत खलियान तक लाने में असमंजस की स्थिति बनी हुई है । क्योंकि मौसम का रुख  पलटा हुआ नजर आ रहा है दिवाली मनाने के बाद तुरंत किसान इस कार्य में जुट जायेंगे लेकिन मौसम कर  रुख खराब होने से लोग सोचने पर मजबूर हो गये हैं।

Tags:    

Similar News