कर्ज से परेशान किसानों ने की आत्महत्या

पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में फरीदकोट तथा बठिंडा जिलों के एक-एक किसान ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2017-08-10 14:26 GMT

चंडीगढ़। पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में फरीदकोट तथा बठिंडा जिलों के एक-एक किसान ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली ।

पुलिस के अनुसार फरीदकोट जिले के पकाकला गांव के किसान हरदेव सिंह (57) ने रात जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली।

उस पर आढ़ती का छह लाख का कर्ज था।

आढ़ती ने उसके खिलाफ केस कर दिया था जिससे वह परेशान रहने लगा और कल इसे परेशानी से मुक्त होने के लिये आत्महत्या कर ली।

दूसरा किसान बठिंडा जिले का है जिसने भी कर्ज से तंग आकर आत्महत्या ली । पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News