किसानों ने मांगा 5 हजार रुपए वर्ग मीटर का मुआवजा

भूमि अधिग्रहण के से पूर्व सामाजिक समाधान अध्ययन के लिए गांव मकसूदपुर पहुंची सर्वे टीम ने प्राथमिक विद्यालय में किसानों के साथ बैठक की;

Update: 2023-01-09 04:46 GMT

रबूपुरा। भूमि अधिग्रहण के से पूर्व सामाजिक समाधान अध्ययन के लिए गांव मकसूदपुर पहुंची सर्वे टीम ने प्राथमिक विद्यालय में किसानों के साथ बैठक की। घण्टों तक चली वार्ता के बाद किसानों ने 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।

ज्ञापन अनुसार रविवार को गांव मकसूदपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में प्राधिकरण की तरफ से पहुंचे डा0 राकेश श्रीवास्तव, डा0 विवेक मिश्रा, अमित अवस्थी, अरविंद सिंह ने किसानों को बताया कि वह कृषि भूमि अधिग्रहण से पूर्व सामाजिक समाधान अध्ययन करना चाहते हैं। इसलिए जानकारी लेनी है कि किसान अधिग्रहण के बदले सरकार से क्या चाहते हैं?

किसानों ने 5 हजार रुपए वर्गमीटर मुआवजा, मूल आबादी से अलग 2 सौ मीटर लाल डोरा, परिवार के युवाओं को योग्यता अनुसार स्थानीय कम्पनियों में नौकरी, गांव के समीप ही 10 प्रतिशत आबादी भूखंड, भूमि हर व मजदूरों को रोजगार व रहने की व्यवस्था तथा गांव में खेल मैदान, अस्पताल, स्वच्छ पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं का ज्ञापन सौंपा है।

जिस पर उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर सतीश कुमार, सुरेन्द्र त्यागी, कांति प्रसाद, शांति स्वरूप, टूकीराम त्यागी, चन्दरपाल सिंह, राजवीर त्यागी, मनीष त्यागी, कृष्ण कुमार, मंगेश त्यागी, बलराज, नरेन्द्र, दीपक, जयचंद, शुभम आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News