कांग्रेस के लिए किसान केवल राजनीति करने का जरिया है: नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ़ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कांग्रेस के लिए किसान केवल राजनीति करने का जरिया है;
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ़ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कांग्रेस के लिए किसान केवल राजनीति करने का जरिया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का लक्ष्य किसानों की आय दोगुना करना है।
डॉ मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘कांग्रेस के लिए किसान सिर्फ राजनीति करने का जरिया हैं जबकि भाजपा का लक्ष्य किसानों की आय दोगुना करना है। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कृषि कानूनों पर गुमराह कर रहे हैं, जबकि सरकार किसानों के हित में मजबूती से कदम उठा रही है।’
.@INCIndia के लिए #Kisan सिर्फ राजनीति करने का जरिया हैं जबकि @BJP4India का लक्ष्य किसानों की आय दोगुना करना है।कांग्रेस के युवराज @RahulGandhi प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सरकार के कृषि कानूनों पर गुमराह कर रहे हैं,जबकि सरकार किसानों के हित में मजबूती से कदम उठा रही है। pic.twitter.com/3YnwQceSZY
डॉ मिश्रा ने ट्वीट में कहा ‘कांग्रेस सिर्फ बातें करती है, जबकि हम काम करते हैं। पूरा देश भाजपा के विकास मॉडल के साथ है और गुजरात निकाय चुनाव के नतीजे जनता के इसी भरोसे का प्रतीक है।’