कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आज एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आज एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक के परिजनों का कहना है कि किसान पर करीब नौ लाख रुपए का कर्ज होने के चलते वह तनाव में था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया।
पुलिस आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच में जुटी है। दोराहा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम जमोनिया खुर्द निवासी बंशीलाल मीणा (54) ने आज अपने घर में रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह परिजन को इस बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
वहीं मृतक के पुत्र मनोज सिंह मीणा ने बताया कि कुआं खोदने और बीज खरीदने के लिए उनके पिता ने बैंक से दो लाख रुपए लिए थे, इसके अलावा साहूकारों और अन्य माध्यम से पिता पर करीब सात लाख रुपए का कर्ज था।
फसल ठीक नहीं होने और कुएं में पानी नहीं निकलने के कारण उसके पिता कई दिन से मानसिक रुप से परेशान थे।