सोनीपत में किसान की गोली मार कर हत्या
हरियाणा के सोनीपत जिले के पुरखास गांव के एक किसान अमित गुलिया की कुछ अज्ञात लोगों ने कल रात गोली मार कर हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-26 17:12 GMT
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के पुरखास गांव के एक किसान अमित गुलिया की कुछ अज्ञात लोगों ने कल रात गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि अमित रात को धान की फसल को पानी देने के लिए खेत में गया था और सम्भवत: वहां मौजूद कुछ अज्ञात लोगों ने अमित पर हमला किया और उसकी गोली मार कर हत्या कर दी।
परिजनों के मुताबित अमित अब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसे फोन किया गया लेकिन आगे से कोई जवाब न मिलने पर जब वे खेत में पहुंचे तो वहां उन्होंने अमित का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। परिजनों का कहना है कि अमित की किसी से कोई रंजिश नहीं थी।
पुलिस के मुताबित इस घटना को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है तथा जांच की जा रही है।