रोहतास में किसान की गोली मारकर हत्या
बिहार के रोहतास जिले में नासरीगंज थाना क्षेत्र के सुकहरा डेहरी गांव में अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी
By : एजेंसी
Update: 2020-05-04 11:13 GMT
डेहरी ऑन सोन । बिहार के रोहतास जिले में नासरीगंज थाना क्षेत्र के सुकहरा डेहरी गांव में अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी है।
बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राजकुमार सिंह ने आज यहां बताया कि कल देर रात बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने दरवाजा पीटकर पहले गजेंद्र सिंह (45) को घर से बाहर बुलाया और फिर उन्हें गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सिंह ने बताया कि इससे पहले कि ग्रामीण कुछ समझ पाते अपराधी मौके से फरार ही गए। स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। हालांकि उन्होंने बताया कि अबतक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।