कुएं में गिरने से किसान की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के प्रभातपट्टन में बैलों को पानी पिलाने कुएं पर गए एक किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गयी है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-22 12:21 GMT
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के प्रभातपट्टन में बैलों को पानी पिलाने कुएं पर गए एक किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पट्टन निवासी नरेश पंवार (52) कल बैलों को पानी पिलाने कुएं पर गया था।
वहां दुर्घटनावश उसकी कुएं में गिरने से मौत हो गयी। पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।