कीड़े के काटने से किसान की मौत
मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के परसवाही गांव में खेत पर काम कर रहे एक किसान की जहरीला कीडा के काटने से मौत हो गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-26 20:51 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के परसवाही गांव में खेत पर काम कर रहे एक किसान की जहरीला कीडा के काटने से मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल सीताराम पटेल (55) खेत पर काम कर रहा था, तभी उसे जहरीला कीडा काट दिया।
उसे अमरपाटन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां देर रात्रि उसकी मृत्यु हो गयी।