कम्बाईन मशीन के नीचे कुचल कर किसान की मौत
पंजाब में यहां कलानौर खुर्द थानांतर्गत लाखन खुर्द गांव में आज एक किसान की कम्बाईन मशीन के नीचे आकर कुचले जाने से मौत हो गई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-24 17:07 GMT
बटाला| पंजाब में यहां कलानौर खुर्द थानांतर्गत लाखन खुर्द गांव में आज एक किसान की कम्बाईन मशीन के नीचे आकर कुचले जाने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि किसान हरनाम सिंह अपने ट्यूबवैल पर पेड़ की छाया में सो रहा था तभी वहां से गुजर रही एक कम्बाईन मशीन ने उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने कम्बाईन चालक अजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया|