कर्ज से परेशान किसान ने आत्महत्या की 

 महाराष्ट्र के नासिक जिले के खेड़गांव में कर्ज से परेशान एक किसान ने अपने खेत के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर कल आत्महत्या कर ली;

Update: 2017-04-23 15:43 GMT

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले के खेड़गांव में कर्ज से परेशान एक किसान ने अपने खेत के पास एक पेड़ से फांसी लगाकर कल आत्महत्या कर ली। पुुलिस सूत्रों ने बताया मृतक की पहचान मणिक अशोक रणदीव (36) के रूप में हुई।

मणिक ने अंगूर की खेती के लिये दस लाख रुपये का कर्ज लिया था। उसे अंगूर के उचित रुपये नहीं मिल पाये जिससे उसका कर्ज बढ़ता ही गया। इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
 

Tags:    

Similar News