किसान आयोग के अध्यक्ष सांवरलाल की हालत स्थिर, दिल्ली रैफर किया
राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सांवरलाल जाट की हालत स्थिर बनी हुई है तथा आज उसे दिल्ली ले जाया जा सकता है;
जयपुर । राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सांवरलाल जाट की हालत स्थिर बनी हुई है तथा आज उसे दिल्ली ले जाया जा सकता है। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने श्री जाट की हालत पर कहा कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा हुआ है तथा उसकी पल्स एवं हार्ट बीट सामान्य है। उन्होंने बताया कि उन्हें दिल्ली ले जाया सकता है। इसके लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से लगातार सम्पर्क बनाया हुआ है।
सवाई मानसिंह अस्पताल सूत्रों के अनुसार श्री जाट का बेहतर उपचार के प्रयास किए जा रहे है और इसके लिए दिल्ली एवं अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों से सम्पर्क किया जा रहा है तथा उन्हें दिल्ली रैफर करने का फैसला उच्च स्तर पर किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में कल शाम यहां सांसदो एवं विधायकों की हुई बैठक में श्री जाट की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।