स्वर्ण पदक जीतकर भाई बहनों ने किया फरीदाबाद का नाम रोशन
पूणे में आयोजित ग्रामीण नेशनल तीरदांजी प्रतियोगिता-2017 में 3 स्वर्ण पदक जीतकर बडखल स्टॉफ कालोनी निवासी संगम बघेल,सूरज बघेल व प्रंशात बघेल 3 भाई बहन ने फरीदाबाद और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है;
फरीदाबाद। अभी हाल ही में पूणे में आयोजित ग्रामीण नेशनल तीरदांजी प्रतियोगिता-2017 में 3 स्वर्ण पदक जीतकर बडखल स्टॉफ कालोनी निवासी संगम बघेल,सूरज बघेल व प्रंशात बघेल 3 भाई बहन ने फरीदाबाद और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के अंडर-19 इंडिया राऊंड में संगम व सूरज ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि प्रंशात ने रिकर्व राऊंड में स्वर्ण पदक जीता। कोच दीपक अहलावत ने कहा कि तीनों बगाों की मेहनत और लगन का नतीजा है कि जो उन्होनें स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
उन्होनें कहा कि मैने तो केवल तीरदांजी के गुर इन बगाों को सिखाए लेकिन इनकी माता गीता देवी ने हमेशा बगाों को इस खेल के प्रति उत्साहित किया जिसका नतीजा है कि इन तीनों बगाों ने बेहतरीन प्रर्दशन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। विजेता बगाों के पिता सुभाष बघेल ने कहा कि बगाों की इस उपलब्धि पर कौन माता पिता खुश नहीं होगा। सुभाष बघेल ने कहा कि उनका सपना है कि बगो अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें।