स्वास्थ्य केंद्र चिखलाकसा में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई विदाई

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिखलाकसा में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का बिदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया;

Update: 2018-02-14 16:33 GMT

दल्लीराजहरा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिखलाकसा में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का बिदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

इस समारोह में कुसुमकसा सेक्टर पर्यवेक्षक रूखमणी रावत,उप स्वास्थ्य केंद्र चिपरा से एएनएम संध्यारानी विश्वास एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिखलाकसा के ड्रेसर गंभीर साहू को सेवानिवृत्त होने पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनके दीर्धायु एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए बिदाई दी गई। स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं अतिथियों के द्वारा सेवा सम्मान अभिनंदन पत्र दिया गया।

स्वागत भाषण मेें डॉ.पी धनेन्द्र ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। कार्यक्र्रम के मुख्य अतिथि जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीआर धु्रर्वे ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होना विभागीय प्रक्रिया है हर कर्मचारी को समय आने पर एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना होता है।

विभागीय कार्य से सेवानिवृत्त हुए कुसुमकसा पर्यवेक्षक रूखमणी रावत,चिपरा के एएनएम संध्यारानी विश्वास एवं चिखलाकसा के ड्रेसर गंभीर साहू तीनों का ही कार्य अनुकरणीय व प्रेरणास्पद रहा जो हमेशा याद आता रहेगा,वे सेवानिवृत्त होने के बाद भी अपने कार्यों के लिए याद आयेंगे। विशेष अतिथि डॉ. आर रामटेके,डॉ. केके सिंघा,एन चतुर्वेदी व एम मुराली ने भी अपने विचार रखते हुए सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मचारियों के कार्यों को याद किया और उनके खुशहाल जीवन के लिए कामना की।

कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य संयोजक रेखूराम साहू एवं आभार प्रदर्शन एस जायसवाल ने किया। इस दौरान सरिता जाधव,एसएल मेरिया,एस नंद,टीपी साहू,एमएल देवांगन,सीता साहू,जयंती मंडल,बसंती उइके,चंद्रशेखर भुआर्य, टेमीन साहू,राकेश देशमुख,कृष्णा यादव,हिरदे जोशी,एस स्वर्णकार,सीमा तिवारी,संजय यादव,संजय ठाकुर,एस कुरैशी, अली परवीन,एस मण्डावी,मुकेश मंडावी,एल टेमरे,जयम्मा,राधा साहू,गोदावरी साहू,सुरेखा जाधव सहित अन्य समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News