एप्पल अर्केड पर आया फेंटेसी एडवेंचर गेम मार्बल नाइट्स
एप्पल अर्केड ने वेफारवर्ड टेक्नोलॉजीज के नए फेंटेसी एडवेंचर गेम मार्बल नाइट्स को अपने प्लेटफार्म पर जगह दी है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-20 17:12 GMT
सैन फ्रांसिस्को | एप्पल अर्केड ने वेफारवर्ड टेक्नोलॉजीज के नए फेंटेसी एडवेंचर गेम मार्बल नाइट्स को अपने प्लेटफार्म पर जगह दी है। एप्पल अर्केड पर 130 से अधिक गेम हैं।
मार्बल नाइट्स गेम में ऐसे ग्रुप ऑफ हीरोज हैं, जो चार खिलाड़ियों का एक ग्रुप बनाकर अपने विरोधियों से लड़ते हैं। साथ ही ये 3डी वर्ल्ड से इंटरैक्ट करते हैं, ट्रेजर्स और मार्बल मैनिया कलेक्ट करते हैं।
मार्बल नाइट्स नौ साल या उससे अधिक उम्र के प्लेअर्स के लिए उपयुक्त है। यह आईफोन, आईपैड और एप्पल टीवी पर खेला जा सकता है और इसके लिए एप्पल अर्केड गेमिंग सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।