चैकडेम में डूबे युवक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बानपुर गांव में बने चैकडेम को पार करते समय डूबे युवक के परिजनों ने आज उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया

Update: 2019-08-25 18:19 GMT

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बानपुर गांव में बने चैकडेम को पार करते समय डूबे युवक के परिजनों ने आज उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया।

पुलिस ने कहा कि देवेन्द्र बंशकार पुत्र रामचरन और खलक सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ शनिवार देर शाम मध्य प्रदेश के ग्राम तरगुंआ से वापस लौट रहे थे , लम्बी दूरी तय करने से बचने के लिए अपने ग्राम बानपुर जल्दी पहुंचने के लिए दोनों ने चैक डैम में तैरकर आने की कौशिश की, लेकिन पानी की रफ्तार तेज होने के कारण देवेंद्र पानी में बहकर गायब हो गया लेकिन उसका साथी खलक सिंह पानी से निकलने में सफल हो गया। गोताखोरों ने गायब हुये देवेंद्र की काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिल सका। 

पुलिस ने कहा कि देवेंद्र के बारे में अभी तक कुछ नहीं पता चला है दूसरी ओर उसके परिजनों ने देवेंद्र की हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया और दोषियों के विरूद्ध मामला पंजीकृत कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन साथ ही चक्का जाम भी किया।

पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने जानकारी देते हुये बताया कि कल चैक डेम में डूवकर गायब हुए देवेंद्र की तलाश जारी है ।

Full View

Tags:    

Similar News