फख्र जमान का दोहरा शतक, पाकिस्तान 244 रन से जीता
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे फख्र जमान (नाबाद 210) ने एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाला पाकिस्तान का पहला बल्लेबाज होने की उपलब्धि हासिल कर ली है
बुलावायो। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे फख्र जमान (नाबाद 210) ने एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाला पाकिस्तान का पहला बल्लेबाज होने की उपलब्धि हासिल कर ली है जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को चौथे वनडे में शुक्रवार को 244 रन से रौंद कर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली।
पाकिस्तान ने असहाय जिम्बाब्वे को पीटने का सिलसिला चौथे मैच में भी बरकरार रखा और इस मैच में कई रिकॉर्ड बना डाले। पाकिस्तान ने एक विकेट पर 399 रन का अपना सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाया जबकि जमान ने 156 गेंदों पर 24 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 210 रन ठोके और पाकिस्तान की तरफ से वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए।
जमान ने इमाम उल हक़ (113) के साथ पहले विकेट के लिए 42 ओवर में 304 रन की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी की। इमाम उल हक़ ने 122 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके लगाए। आसिफ अली 22 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे।