फर्जी पासपोर्ट मामला: छोटा राजन को 7 साल की सज़ा

सीबीआई की एक अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन को फर्जी पासपोर्ट रखने के मामले में सात साल कैद की सजा सुनाई;

Update: 2017-04-25 21:16 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत ने मंगलवार को अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र सदाशिव निखलजे उर्फ छोटा राजन को फर्जी पासपोर्ट रखने के मामले में सात साल कैद की सजा सुनाई। लगभग 85 मुकदमों का सामना कर रहे छोटा राजन को फिलहाल एक मामले में दोषी ठहराया गया है।

सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार गोयल ने फर्जी पासपोर्ट मामले में छोटा राजन के अलावा पूर्व पासपोर्ट अधिकारियों जयश्री दत्तात्रेय राहटे, दीपक नटवरलाल शाह तथा ललिता लक्ष्मणन को भी दोषी ठहराया है।

Tags:    

Similar News