फर्जी मुठभेड़, पुलिस ने की आनंदपाल की हत्या: विनय
राजस्थान पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड़ के जरिए क्षत्रिय शेर आनंदपाल की षडयंत्र के तहत की गई;
फरीदाबाद। राजस्थान पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड़ के जरिए क्षत्रिय शेर आनंदपाल की षडयंत्र के तहत की गई निर्मम के विरोध में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के पदाधिकारियों ने बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक पर राजस्थान सरकार का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के प्रदेशाध्यक्ष विनय भाटी ने किया। तयशुदा कार्यक्रम के तहत सभी युवा पदाधिकारी बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक पर एकत्रित हुए और राजस्थान पुलिस की शवयात्रा निकालते हुए राजस्थान सरकार का पुतला फूंका।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विनय भाटी ने कहा कि आनंदपाल ने विपरीत परिस्थितियों में हथियार उठाए थे परंतु उन्होंने किसी गरीब व मजबूर का शोषण नहीं किया बल्कि सदैव अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई, यही कारण है कि क्षत्रिय समाज में उनका एक अलग रुबता कायम था। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस ने उन्हें जिंदा पकड़ने की बजाए षडयंत्र के तहत फर्जी मुठभेड़ के जरिए उनकी हत्या कर दी।