झोलाछाप डॉक्टरों पर जल्द कसेगी नकेल

 गली मोहल्ले में लोगों का उपचार कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर जल्द ही नकेल कसने वाली है;

Update: 2017-11-06 15:20 GMT

नोएडा। गली मोहल्ले में लोगों का उपचार कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर जल्द ही नकेल कसने वाली है। साथ ही जिले में संचालित चाइल्ड पीजीआई और निजी अस्पतालों की मनमानी नियमों के पालन ना करने पर कार्रवाई की तलवार लटकने वाली है। सीएमओ अनुराग भार्गव ने स्वास्थ्य विभाग के सभी नोडल अधिकारियों से जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

सीएमओ अनुराग भार्गव के निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर निजी अस्पतालों, दवाखानों, झोलाछाप डॉक्टरों व सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण करें। जहां भी नियमों की अनदेखी पाई जाए उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। जिलेभर में कई निजी अस्पताल, नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। यहां मरीजों से मनमानी फीस वसूली जा रही है। वहीं कई जगह तो उचित संसाधनों का अभाव होने के साथ कई अव्यवस्था पसरी हुई हैं।

इसके साथ ही कई निजी अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन भी नहीं कर रहे है। जानकारी के मुताबिक टीम निरीक्षण कर सुनिश्चित करेगी की निजी अस्पताल, नर्सिंग होम और दवाखानों में शासन के नियमों का पालन हो। जो नियमों का पालन नहीं करेंगे। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं नियम विरूध संचालित हो रहे सोनोग्राफी सेंटरों पर भी कार्रवाई की जाएगी। जिलेभर में झोलाछाप डॉक्टर दिनभर मरीजों का उपचार करते देखे जा सकते हैं। लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इस कारण इनके हौंसले बढ़े हुए हैं। 

जरूरत पड़ने पर ली जाएगी पुलिस की मदद

सीएमओ अनुराग भार्गव के अनुसार अमरोहा में एक चिकित्सक ने अपने दस्तावेज फर्जी सेंटर पर दे रखा थे। इससे मेडिकल नियमों का मजाक उड़ाया जा रहा है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग शहर के झोलाछाप डॉक्टरों और अस्पतालों पर कारवाही करने का फैसला लिया है। जरूरत पड़ने पर पुलिस की भी मदद ली जा सकती है। 

Full View

Tags:    

Similar News