फैजाबाद: रंजिश के चलते व्यक्ति की गला दबाकर हत्या

 उत्तर प्रदेश में फैजाबाद जिले के पूराकलंदर क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक वृद्ध की गला दबाकर हत्या कर दी;

Update: 2017-08-01 11:38 GMT

फैजाबाद।  उत्तर प्रदेश में फैजाबाद जिले के पूराकलंदर क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक वृद्ध की गला दबाकर हत्या कर दी।  पुलिस सूत्रो ने आज यहां बताया कि कल रात पूराकलंदर इलाके में भदरसा भरतकुण्ड निवासी 60 वर्षीय मंगरु की उसके भाई दरशरथ ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गला दबाकर कर हत्या कर दी ।

हत्या का कारण परिवारिक रंजिश बताया गया है । इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है । पुलिस ने दो आरोपियों दशरथ और प्रद्यूमन को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है ।
 

Tags:    

Similar News