जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, एक घुसपैठिया ढेर
जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सजग सेना के जवानों ने आज सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास को विफल करते हुए एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-05 13:14 GMT
जम्मू। जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सजग सेना के जवानों ने आज सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास को विफल करते हुए एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी सेक्टर में सुबह सेना के जवानों ने संदिग्ध घुसपैठ की गतिविधियां देखी। इसी दौरान एक घुसपैठिए ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी, जिससे घुसपैठिए की मौत हो गयी। उसका शव स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।