थेरेसा मे की हत्या की साजिश नाकाम, दो गिरफ्तार

ब्रिटेन की पुलिस ने आतंकवादी से जुड़े अपराध के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर प्रधानमंत्री थेरेसा मे की हत्या की साजिश को नाकाम को करने का दावा किया है

Update: 2017-12-06 12:30 GMT

लंदन। ब्रिटेन की पुलिस ने आतंकवादी से जुड़े अपराध के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर प्रधानमंत्री थेरेसा मे की हत्या की साजिश को नाकाम को करने का दावा किया है।

मेट्रोपोलिटिन पुलिस ने यहां जारी एक बयान में बताया कि उत्तरी लंदन के नाइमुर जकारिया रहमान और दक्षिण-पूर्व बर्मिंघम के मोहम्मद आकिब इमरान को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को आज वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जायेगा।

स्काई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि पुलिस ने मे की हत्या के सुनियोजित षडयंत्र को विफल किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का मानना है कि डाउनिंग स्ट्रीट के समीप एक शक्तिशाली विस्फोटक रखे जाने की योजना बनायी गयी थी और इसी दौरान प्रधानमंत्री पर हमला और उनकी हत्या की साजिश भी रची गयी थी।

Full View


 

Tags:    

Similar News