सुषमा स्वराज के निधन पर फागू चौहान ने शोक व्यक्त किया
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर अपनी गहरी शोक- संवेदना व्यक्त की है;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-07 01:14 GMT
पटना। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर अपनी गहरी शोक- संवेदना व्यक्त की है।
राज्यपाल श्री चौहान ने कहा कि भारत ने एक महान विदूषी, राष्ट्रभक्त, अत्यंत लोकप्रिय और मानवीय संवेदना से परिपूर्ण राजनेत्री को खो दिया है। उनके प्रशंसक सभी दलों में थे। वे करोड़ों भारतीयों की प्रेरणास्रोत रहीं। उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है।
श्री चौहान ने दिवंगत आत्मा को चिरशांति और उनके परिजनों तथा प्रशंसकों को धैर्य-धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।