फागू चौहान और नीतीश कुमार ने लोकनायक को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-11 12:29 GMT
पटना । बिहार के राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर राजधानी पटना के आयकर गोलम्बर स्थित प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल चौहान एवं मुख्यमंत्री कुमार ने लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, उद्योग मंत्री श्याम रजक, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह, जिलाधिकारी कुमार रवि समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं इस मौके पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती-पूजन एवं भजन कीर्तन का गायन किया।