फडणवीस ने जूस पिलाकर अन्ना का तुड़वाया अनशन, सरकार ने मानी मांगे 

किसानों के मुद्दे और जनलोकपाल की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठे अन्ना हजारे की  मांगों को  सरकार ने मान लिया है और  उन्होंने  सातवें दिन अपना अनशन खत्म किया।;

Update: 2018-03-29 18:43 GMT

नई दिल्ली।  किसानों के मुद्दे और जनलोकपाल की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठे अन्ना हजारे की  मांगों को  सरकार ने मान लिया है और  उन्होंने  सातवें दिन अपना अनशन खत्म किया।  

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे और उनका अनशन जूस पिलाकर तुड़वाया। 

Delhi: Anna Hazare ends hunger strike after talks with Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis and Union Minister of State for Agriculture Gajendra Singh Shekhawat pic.twitter.com/S1gtclNuoc

— ANI (@ANI) March 29, 2018


 

अन्ना ने कहा कि  केंद्र सरकार ने किसानों की कृषि उपज की लागत के आधार पर डेढ़ गुना ज्‍यादा दाम देने का फैसला किया है साथ ही लोकपाल की नियुक्ति पर केंद्र जल्द फैसला लेगा।

उन्होंने कहा कि हम केंद्र को इन सबको पूरा करने के लिए 6 महीने का समय देंगे, वरना हम फिर से आंदोलन करेंगे। भले ही आज अन्ना ने आश्वासन के बाद अनशन तोड़ दिया है लेकिन उन्होंने चेतावनी भी दी है कि.अगर 6 महीने में काम नहीं किया गया, तो 2019 में सरकार हिलाकर ही दम लेंगे। 


 

Tags:    

Similar News