फडनवीस ने जामिया मिल्लिया के विरोध के नकली वीडियो ट्वीट किए: ठाकुर

पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ट्वीट पर फडणवीस को पहले ही बेनकाब कर चुके हैं।;

Update: 2019-12-20 15:40 GMT

नागपुर। कांग्रेस विधायक एवं अधिवक्ता यशोमति ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाया है कि दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों की ओर से नागरिकता (संशोधन) कानून सीएए के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के संबंध में फर्जी वीडियो ट्वीट करके भ्रम का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।

विधानसभा में शुक्रवार को मुद्दे को उठाते हुए अधिवक्ता ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र एक औद्योगिक राज्य है और श्री फडणवीस जैसे नेताओं की ओर से पैदा किये गये भ्रम के नतीजे का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा, “ उद्योगों को प्रभावित नहीं होना चाहिए, इसलिए ऐसे मुद्दों पर कुछ उचित उपाय किए जाने चाहिए।”

पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ट्वीट पर फडणवीस को पहले ही बेनकाब कर चुके हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता श्री फडनवीस ने दो-तीन दिन पहले कुछ वीडियो ट्वीट किए थे, उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के प्रदर्शन को हिंसक विरोध प्रदर्शन बताया था।
 

Full View

Tags:    

Similar News