फड़नवीस ने मुंबई अग्निकांड पर घटना की जांच के आदेश दिये

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आज मुंबई के कमला मिल्स कम्पाउंड में भीषण आग लगने की घटना के जांच के आदेश दिये।;

Update: 2017-12-29 15:58 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आज मुंबई के कमला मिल्स कम्पाउंड में भीषण आग लगने की घटना के जांच के आदेश दिये। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गयी और 23 अन्य घायल हुए हैं।

 फडनवीस ने कहा, “ मुंबई में कमला मिल्स में आग लगने की लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हादसे में मृतकों के परिवार के लोगों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं ।

मैं घायलों के शीघ्र स्वस्त होने की कामना करता हूं। बृहन्मुबई नगरपालिक निगम(बीएमसी) आयुक्त अजय मेहता को घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं।”

मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बीएमसी आयुक्त को घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।
 

Tags:    

Similar News