फैक्ट्री श्रमिक की ट्रक से कुचलने से मौत
मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित एक सीमेन्ट फैक्ट्री के एक श्रमिक की ट्रक से कुचलने से मौत हो गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-14 12:32 GMT
सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित एक सीमेन्ट फैक्ट्री के एक श्रमिक की ट्रक से कुचलने से मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रमिक जयसिंह पटेल ड्यूटी करने पैदल रहा जा रही, तभी फैक्ट्री के समीप एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। कल रात उसे इलाज के लिए जबलपुर ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसने दमतोड दिया।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।