गुजरात : नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

गुजरात में बनासकांठा जिले के दांतीवाडा क्षेत्र में आज एलसीबी और पुलिस की टीम ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड किया और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है;

Update: 2017-10-02 23:14 GMT

बनासकांठा। गुजरात में बनासकांठा जिले के दांतीवाडा क्षेत्र में आज एलसीबी और पुलिस की टीम ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड किया और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है।

पुलिस उप निरीक्षक वी. ए. शाह ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर दोपहर को नानी बाखर गांव के एक खेत में छापा मारकर नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड किया।

खेत में बनी एक झोपडी में पामाेलीन तेल से बन रहा नकली घी और सागर, अमूल जैसी अलग-अलग ब्रांड का संदिग्ध घी बरामद किया गया।

मामला दर्ज करके इस सिलसिले में अरजणजी माणी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News