फेसबुक ने न्यूजीलैंड गोलीबारी की साढे 10 लाख वीडियो क्लिप्स हटायी

फेसबुक ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की मस्जिदों पर हुयी गोलीबारी की घटना के 24 घंटे के अंदर करीब साढ़े दस लाख एेसी वीडियो क्लिप्स हटा दी;

Update: 2019-03-17 17:28 GMT

मॉस्को। फेसबुक ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की मस्जिदों पर हुयी गोलीबारी की घटना के 24 घंटे के अंदर करीब साढ़े दस लाख एेसी वीडियो क्लिप्स हटा दी हैं जिनमें हमलावर लोगों पर गोलीबारी करते हुए नजर आ रहा है।

हमलावार एक मस्जिद पर हमले के दौरान फेसबुक पर लाइव था और यह वीडियो फेसबुक पर तेजी से वायरल हुआ था।

न्यूजीलैंड पुलिस ने लोगों से आग्रह किया था कि वे गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें। पुलिस ने फेसबुक को हमलावर के लाइव होने के बारे में सूचित किया था जिसके बाद इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने तुरंत वीडियाे फुटेज हटा दिये और हमलावार के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट भी खत्म कर दिये।

फेसबुक न्यूजरुम ने आज ट्वीट करके फेसबुक के आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के नीति निदेशक एम गारलिक के हवाले से यह खबर दी । 

In the first 24 hours we removed 1.5 million videos of the attack globally, of which over 1.2 million were blocked at upload...

— Facebook Newsroom (@fbnewsroom) March 17, 2019


 

गारलिक ने कहा कि खास तकनीक और विशेषज्ञों की मदद से एेसे कंटेंट्स को हटाने के लिए फेसबुक की टीम काम जारी रखेगी जिन्हें नियमों का उल्लघन करके पोस्ट किया गया है।

उन्होंने कहा कि हमले के संपादित वीडियो को भी हटाया जा रहा है जिनमें किसी प्रकार का दृश्य नहीं भी दिखाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News