एवर्टन से जुड़े फेबियन डेल्फ

 इंग्लैंड के मिडफील्डर फेबियन डेल्फ इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी से एवर्टन में शामिल हो गए;

Update: 2019-07-16 14:10 GMT

लिवरपूल । इंग्लैंड के मिडफील्डर फेबियन डेल्फ इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी से एवर्टन में शामिल हो गए हैं। बीबीसी के अनुसार, एवर्टन ने 29 वर्षीय डेल्फ को एक करोड़ पाउंड में खरीदा है। सिटी के साथ डेल्फ के करार में एक साल का समय बच हुआ था। उन्होंने एवर्टन के साथ तीन साल का करार किया है। 

एस्टन विला से खेल चुके डेल्फ पिछले साल हुए फीफा विश्व कप और हाल में समाप्त हुए नेशन्स लीग में हिस्सा लेने वाली इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा थे। 

डेल्फ ने कहा, "मैं जिस क्लब में था वहां खासकर पिछले दो साल में मुझे बहुत सफलता मिली। क्लब ने पिछले चार वर्षो में बहुत सारी ट्रॉफियां जीती। मैं बस लगातार फुटबाल खेलना चाहता था और मुझे एवर्टन में शामिल होने का मौका मिला जिसे मैं ठुकरा नहीं सकता था।"

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में पिछले सीजन एवर्टन की टीम आठवें पायदान पर रही थी। 

 

Full View

Tags:    

Similar News